IPL दिखा BCCI कमा रहा 16000 करोड़, टी-शर्ट से कैप तक हर चीज से कमाई; जानें टीमें कैसे कमाती हैं अरबों

# ## Game

(www.arya-tv.com)IPL 2022 की शुरुआत के साथ ही अगले दो महीने क्रिकेट का सुपर एक्शन शुरू होने जा रहा है। चौकों-छक्कों की बरसात के साथ ही IPL, BCCI से लेकर टीम के मालिकों और खिलाड़ियों तक के लिए पैसे की बारिश करने वाला टूर्नामेंट भी है। 2008 में पहले सीजन के बाद से ही लगातार IPL की लोकप्रियता और कमाई दोनों बढ़ती ही गई है।

पहले IPL को जानिए
IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग एक टी20 क्रिकेट लीग है, जिसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI करता है। इसकी शुरुआत 2008 में 8 टीमों के साथ हुई थीं। बाद में इससे दो और टीमें कोच्चि टस्कर्स केरल और सहारा पुणे वॉरियर्स भी जुड़ी थीं, लेकिन अलग-अलग वजहों से इस लीग से बाहर हो गईं।

2016-17 में राजस्थान और चेन्नई पर 2 साल का बैन लगने के दौरान गुजरात लांयस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स इसमें शामिल हुईं। इस साल लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें जुड़ गई हैं। यानी इस बार टीमों की संख्या 10 है।

IPL से कैसे कमाई करती हैं टीमें?
IPL का पूरा खेल ही एक बिजनेस है। इसके हर हिस्से से BCCI और टीम मालिकों दोनों को जबर्दस्त कमाई होती है। चलिए एक नजर डालते हैं IPL से होने वाली अलग-अलग सोर्सेज के जरिए कमाई पर:

IPL से होने वाली कमाई को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं:

1. सेंट्रल रेवेन्यू: इस कमाई का IPL से होने वाली कुल कमाई में करीब 60-70% हिस्सा है। सेंट्रल रेवेन्यू से कमाई का दो अहम जरिया है-(i) मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और (ii) टाइटल स्पॉन्सरशिप।

2.विज्ञापन और प्रमोशनल रेवेन्यू: इससे होने वाली कमाई का हिस्सा करीब 20-30% होता है।

3.लोकल रेवेन्यू: कुल कमाई का करीब 10% इससे आता है। इसमें टिकटों और अन्य चीजों से होने वाली कमाई शामिल होती हैं।

(i). मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स:

  • IPL की शुरुआत से ही कमाई का सबसे अहम जरिया उसके प्रसारण या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होने वाली कमाई रही है।
  • ब्रॉडकास्टिंग राइट्स का मतलब होता है कि IPL के मैच केवल वही चैनल दिखा पाएगा, जिसके पास इसके राइट्स होंगे।
  • IPL की शुरुआत यानी 2008 से अगले 10 वर्षों यानी 2017 तक इसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी के पास थे, जिसने इसके लिए BCCI को 8,200 करोड़ रुपए दिए थे।
  • 2018 में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की फिर बोली लगी और इस बार बाजी मारी स्टार स्पोर्ट्स ने। स्टार ने 2018 से 2022 तक, यानी 5 सालों के IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को 16,347 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • मीडिया और स्पोर्ट्स जानकारों का मानना है कि 2023-2028 के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स 30 हजार करोड़ रुपए में बिक सकते हैं।

अब जानते हैं कि आखिर इससे टीमें और BCCI कितना पैसा कमाती हैं
शुरू में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होने वाली कमाई में 20% BCCI रखता था और 80% पैसा टीमों को मिलता था, लेकिन धीरे-धीरे ये बढ़कर 50%-50% हो गया। यानी अब ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से मिलने वाले पैसे में BCCI और टीमों को आधा-आधा हिस्सा मिलता है।

IPL के पहले 10 सीजन में प्रसारण अधिकार से BCCI और टीमों ने 8,200 करोड़ रुपए कमाए थे, यानी हर साल 820 करोड़। 2018 में स्टार स्पोर्ट्स ने 5 सालों के लिए मीडिया राइट्स 16,347 करोड़ रुपए में खरीदे। यानी हर साल करीब 3,270 करोड़ रुपए।