(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से कोच्चि में शुरू होगा। IPL की 10 टीमें 87 प्लेयर्स खरीदने के लिए ऑक्शन में उतरेंगी। नीलामी से एक दिन पहले इंग्लैंड के 18 वर्षीय लेग स्पिनर रेहान अहमद ने अपना नाम वापस ले लिया है।
वहीं फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर भी है। बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करन जैसे टॉप इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2023 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑक्शन से एक दिन पहले BCCI ने IPL टीमों को भेजे एक पत्र में कहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के IPLके पूरे सीजन में उपलब्ध रहने की पुष्टि की है।
वहीं BCCI ने भेजे इस मेल में यह भी खुलासा किया है कि ऑक्शन के लिए शामिल किए गए 5 भारतीय गेंदबाजों पर उनके संदिग्ध एक्शन के लिए बैन लग सकता है। जिसमें मुंबई के स्पिनर तनुष, केरल के रोहन, विदर्भ के अपूर्व वानखेड़े, गुजरात के चिराग गांधी और महाराष्ट्र के रामकृष्णन घोष शामिल हैं।ऑक्शन से पहले इस खबर में हम सभी 6 प्लेयर्स के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालेंगे। साथ ही जानेंगे कि वह महंगे क्यों बिक सकते हैं।
नारायण जगदीशन | वनडे पारी में 277 रन बनाए
पिछले IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड का हिस्सा रहे नारायण जगदीशन को CSK ने रिलीज कर दिया। जिसके बाद 27 साल के जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 5 सेंचुरी जड़ दीं। इनमें उन्होंने 277 का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर भी बना दिया। इसी फॉर्म को उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जारी रखा और पहले ही मैच में 77 बॉल पर शतक जड़ दिया।
टी-20 करियर में अब तक खेले 51 मैचों में उन्होंने 118.61 के स्ट्राइक रेट 1064 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी भी जड़ीं। IPL के 7 मैचों में वह 110.61 के स्ट्राइक रेट से 73 रन ही बना सके।
इस ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए है। गुजरात टाइटंस की टीम को ऋद्धिमान साहा के साथ एक भारतीय विकेटकीपर की जरूरत है। ऐसे में वह जगदीशन पर बोली लगा सकते हैं। जगदीशन 8वें सेट में अनकैप्ड विकेटकीपर के रूप में उतरेंगे।
शिवम मावी | पिछली बार 7.25 करोड़ में बिके थे
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम से निकले तेज गेंदबाज शिवम मावी पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। मेगा ऑक्शन में उन्हें 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। लेकिन, इंजरी के चलते 24 साल के तेज गेंदबाज 6 ही मैच खेल सके थे। इनमें उन्हें 5 विकेट मिले। मावी ने पिछले दिनों अपनी लेंथ और वैरिएशन के साथ डेथ बॉलिंग पर भी काम किया है।
ऑक्शन के 9वें सेट में अनकैप्ड फास्ट बॉलर्स की लिस्ट में उनका नाम है। उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए है। ओवरऑल 46 टी-20 मैचों में मावी ने 8.27 के इकोनॉमी रेट से 46 विकेट लिए हैं। IPL में कई टीमों को डेथ बॉलर्स की जरूरत रहती है। ऐसे में मावी पर एक बार फिर कई टीमें बोली लगा सकती हैं।