IPL 2022: CSK टीम के लिए बुरी खबर, आलराउंडर दीपक चाहर IPL 2022 से हुए बाहर!

# ##

(www.arya-tv.com) CSK pacer Deepak Chahar has been ruled out of IPL 2022 with a back injury: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले चार मैचों में सीएसके को लगातार हार झेलनी पड़ी और इस टीम को उम्मीद थी कि आलराउंडर दीपक चाहर की जब वापसी होगी तो प्रदर्शन में सुधार होगा, लेकिन अब सीएसके के इस अरमान पर पानी फिर गया है। दीपक चाहर इंजरी की वजह से आइपीएल 2022 से बाहर थे, लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वो इस सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। चाहर के बिना सीएसके का पेस अटैक पूरी तरह से बेदम नजर आ रहा है और अब उनका पूरी तरह से बाहर हो जाना इस टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

दीपक चाहर पिछले एक महीने से अधिक समय से एनसीए में हैं। वो फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। चाहर अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर पाए थे और मैदान से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ भी क्रिकेट सीरीज नहीं खेल पाए थे। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाने वाले दीपक चाहर की बदौलत सीएसके ने पिछले साल आइपीएल खिताब अपने नाम किया था। यही नहीं दीपक चाहर नई गेंद से अपनी टीम को पावरप्ले में हमेशा ब्रेकथ्रू दिलाते थे और इसकी कमी आइपीएल 2022 में साफ तौर पर दिख रही है। चाहर की जगह कोई ले सके ऐसा कोई खिलाड़ी चेन्नई में फिलहाल तो नजर नहीं आ रहा है।