IPL से पहले बोले धोनी- चेन्नई में मिलता है बेहद प्यार और सम्मान

# Game

आईपीएल से क्रिकेट के मैदान में लंबे समय बाद वापसी करने को तैयार महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर तारीफ की है। टीम के कप्तान धोनी ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने और मैदान के अंदर तथा बाहर मुश्किल हालात से निपटने में मदद का श्रेय अपनी फ्रेंचाइजी को दिया है।
सात महीनों से अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट से दूर धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के साथ पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया जहां उनका जमकर स्वागत हुआ। आईपीएल शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में धोनी जोर-शोर से खुद को टीम के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं।
धोनी ने इस दौरान एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, ‘सीएसके ने मुझे हर चीज में बेहतर बनाने में मदद की, चाहे इंसानी पहलू हो या क्रिकेटर, मैदान के अंदर या बाहर हर परिस्थिति में हालात से निपटना और कैसे अच्छा करते हुए विनम्र बने रहना।
सीएसके के प्रशंसक धोनी को प्यार से ‘थाला’ कहते हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला वह विशेष है। धोनी ने कहा, ‘असल में थाला का मतलब भाई होता है, प्रशंसकों ने मुझे जो प्यार दिया है यह उसे दर्शाता है।’
माही ने आगे कहा, ‘मैं जब भी चेन्नई या दक्षिण भारत में जाता हूं तो वे कभी मुझे नाम लेकर नहीं बुलाते, वे मुझे थाला कहते हैं और जैसे ही कोई मुझे थाला कहता है वे अपना प्यार और सम्मान दिखाता है।’