IPL ऑक्शन में आज इन 338 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Game

आईपीएल 2020 के लिए गरुवार को कोलकाता में होने वाली नीलामी से ठीक एक दिन पहले छह नए खिलाड़ियों को पूल में शामिल किया गया है। जिसके बाद अब यह संख्या 332 से बढ़कर 338 हो गई है। गुरुवार को ऑक्शन से पहले ब्रीफ करते हुए बताया गया कि अगले साल आईपीएल की तारीख जल्द तय की जाएगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस साल मैचों की संख्या में कटौती हो सकती है।
आईपीएल के जारी बयान के अनुसार आईपीएल के आगामी सत्र के लिए शुरुआत में 997 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आठ फ्रेंचाइजियों से मिले चयनित खिलाड़ियों की सूची के बाद इसे छोटा कर दिया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों की संख्या 332 हो गई थी। अब नीलामी की सूची में छह नए नाम जोड़े गए हैं जिसके बाद अब पूल में 338 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। इन नए छह खिलाड़ियों में चार भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
नए शामिल खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेटर विनय कुमार, अशोक डिंडा, रोबिन बिष्ट और संजय यादव का नाम है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में मैथ्यू वेड और जैक वेदररेल्ड का नाम शामिल किया गया है।
आईपीएल ने चार विदेशी खिलड़ी क्रिस लिन, डेल स्टेन, सैम कर्रन, केसरिक विलियम्स और दो भारतीय क्रिकेटर्स यूसुफ पठान व पीयूष चावला को नीलामी के लिए टॉप ड्रॉ में रखा है।