महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकारों से चल रही बातचीत:भारत में EV प्लांट

# ## Business Technology

(www.arya-tv.com) आईफोन मेकर कंपनी ‘फॉक्सकॉन’ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) प्लांट लगाना चाहती है। ताइवान की कंपनी इसे लेकर महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

फॉक्सकॉन ने कहा कि भारत में लगाए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से दक्षिणपूर्व एशिया की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर डिमांड पूरी होगी। यह पहली बार है जब ताइवान की किसी कंपनी ने भारत के लिए अपनी EV प्लांट प्रोजेक्ट के बारे में स्पष्ट रूप से बताया है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ताइवान जाएगा
रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन के अधिकारियों से मिलने और उनकी योजनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही ताइवान का दौरा करने वाला है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फॉक्सकॉन कई ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करके भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए प्लांट लगाना चाहती है, या फिर अकेले प्लांट लगाना चाहती है।

एक वर्टिकल प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है कंपनी
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन हार्डवेयर-कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी मैनेजमेंट के साथ एक वर्टिकल प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है। इसके बाद यह लोकल फर्मों के साथ पार्टनशिप करेगी।

पिछले साल PM मोदी से फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने की थी मुलाकात
पिछले साल फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने भारत में अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था,’फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। मैं भारत में सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार करने की उनकी योजनाओं का स्वागत करता हूं। EV मैन्युफैक्चरिंग के लिए हमारा जोर ‘नेट जीरो एमिशन’ की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’