(www.arya-tv.com) Apple के नए iPhone 15 मॉडल्स आखिरकार सेल में आ गए हैं. नए फोन्स की बिक्री भारत के साथ ही कनाडा, जापान, यूके और यूएस जैसे देशों में भी शुरू कर दी गई है. भारत में ग्राहक नए फोन्स को कंपनी की साइट, ऐपल साकेत, ऐपल BKC और मेजर ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं. उम्मीद की ही भारत में ऐपल स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं.
नए iPhone 15 मॉडल्स को 12 सितंबर को हुए Apple के Wonderlust इवेंट के दौरान पेश किया गया था. वहीं, नए फोन्स के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत शाम 15 सितंबर को शाम 5:30 बजे से की गई थी. भारत में नए iPhone 15 मॉडल्स की बिक्री सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है. एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकेसी, मुंबई और साकेत, नई दिल्ली में ऐपल स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं, स्टोर खुलने से पहले ही लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे.
नई दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के ऐपल स्टोर से नए iPhone लाइनअप को खरीदने वाले राहुल पहले ग्राहक बने, जिन्होंने iPhone 15 Pro Max खरीदा. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वे नए iPhone को खरीदने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनअप में लगे थे. उनके पास पहले से ही iPhone 13 Pro Max और iPhone 14 Pro Max भी है.
मिल रहा है डिस्काउंट
Apple द्वारा अपनी वेबसाइट पर एलिजिबल HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए नए iPhone 15 मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रहा है. iPhone 15 Pro और Pro Max पर ग्राहक 6,000 रुपये का और iPhone 15 और 15 Plus पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. डिस्काउंट के बाद iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये की जगह 74,900 रुपये हो जाएगी.