आईफोन 13 अपडेट:नेटवर्क नहीं होने पर भी कर पाएंगे कॉल्स और मैसेज

Business

(www.arya-tv.com)एपल अपनी नई सीरीज आईफोन 13 अगले महीने लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने की पिछली सीरीज आईफोन 12 में 5G टेक्नोलॉजी को अपडेट किया गया था। लेकिन आईफोन 13 में कंपनी एक स्टेप आगे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को लाने वाली है। एपल एनालिस्ट मिंग ची कू के अनुसार आईफोन 13 लो अर्थ ऑर्बिट यानी की LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के साथ आ सकता है। इसकी मदद से फोन में नेटवर्क न होने पर भी कॉल करने के साथ SMS भी भेज सकेंगे।

2019 से सैटेलाइट के इस्तेमाल की चर्चा थी
साल 2019 में ही ब्लूमबर्ग ने इस बात का खुलासा कर चुका है कि एपल फोन में जल्द ही LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन मोड का इस्तेमाल करने वाला है। ब्लूमबर्ग ने बताया था कि आईफोन इसका इस्तेमाल तेजी से डेटा ट्रांसफर करने के लिए करेगी। लेकिन कंपनी इसका आईफोन 13 में ही नहीं इसे AR हेडसेट, एपल कार और एपल के दूसरे प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल कर सकता है।

इस फीचर का अलग से चार्ज देना पड़ सकता है
LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर, क्वालकॉम X60 बेसबैंड मॉडम चिप की मदद से काम करेगा, जो कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है। LEO मोड की मदद से कॉल और टेक्स्ट को एक्सचेंज किया जा सकेगा।

हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि क्या ये एपल सर्विसेज के साथ भी काम करेगा या नहीं जिसमें आईमैसेज और फेसटाइम शामिल होते हैं। बता दें कि ये फीचर इमरजेंसी समय के लिए लाया जा रहा है। इसमें एपल आपसे इस फीचर का अलग से चार्ज लेगा या नहीं ये कंफर्म नहीं है।

आईफोन 13 के चार मॉडल हो सकते हैं
दूसरी ओर आईफोन 13 में एक दमदार अपग्रेड होने जा रहा है। इसे आईफोन 12S भी कहा जा सकता है, न कि आईफोन 13, क्योंकि एपल हर साल अपने आईफोन मॉडल को एक अलग तरह से पेश करता है। आईफोन 13 के OLED डिस्प्ले में एक छोटे से नॉच के साथ आने के कायश लगाए जा रहे हैं।

इस बार भी इसके चार मॉडल हो सकते हैं जिसमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शाामिल हैं। प्रो मॉडल 120Hz प्रो मोशन LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं, जिसे सैमसंग एपल के लिए बना रहा है। वहीं आईफोन 13 के भी एपल A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।