(www.arya-tv.com)कानपुर में पान मसाला कारोबारी के यहां पांच दिन से चल रही इनकम टैक्स की कार्यवाही मुंबई की तरफ मुड़ गयी है। एक बड़े अभिनेता की पत्नी को रियल स्टेट की मुखौटा कंपनी (शेल कंपनी) द्वारा अच्छा खासा भुगतान होने की बात सामने आ रही है। इनकम टैक्स की टीम सारा ब्यौरा खंगालने में जुट गई है।
हालांकि शुरुआती जांच में अभिनेता की पत्नी का जुड़ाव कारोबारी है, लेकिन फिर भी इनकम टैक्स विभाग यह समझना चाहता है कि आखिर कितना लेनदेन हुआ है। कार्रवाई के दौरान मसाला कारोबारी ने अभिनेता की पत्नी को रियल स्टेट में इंटीरियर के काम के लिए जोड़ा था। इस आड़ में वह रियल स्टेट की ब्रांडिंग भी कर रहा था। उन दोनों के बीच 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन होने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक अभिनेता की पत्नी पान मसाला कारोबारी की मुखौटा कंपनियों से जुड़ी हुई थीं। इनकम टैक्स विभाग की कार्यवाही का दायरा अब मुंबई तक पहुंच गया है।
फिलहाल मसाला कारोबारी के यहां चली पांच दिन की कार्यवाही में 6 बैंक खाते सीज किए गए हैं। इन्हीं खातों से शेल कंपनियों द्वारा करोड़ों का कारोबार हुआ है। इनकम टैक्स की टीम ने लगभग चार सौ करोड़ के कारोबार को पकड़ा है, जिसमे अब तक की कार्यवाही में शक है कि काले धन का इस्तेमाल रियल स्टेट में किया गया है।
रियल स्टेट में ब्रांडिंग के लिये जोड़ा था अभिनेता की पत्नी को
इंटीरियर डेकोरेशन का काम करने वाली बड़े फिल्म स्टार की पत्नी को मसाला कारोबारी ने ब्रांडिंग के खातिर जोड़ा था। फिल्म स्टार की पत्नी की कंपनी का नाम बता कर उसके रियल स्टेट के कारोबार में सफलता मिल रही थी। बड़ा नाम जुड़ जाने से बड़े प्रोजेक्ट में फ्लैट्स और विला की बिक्री में काफी आसानी हो रही थी। इनकम टैक्स कार्यवाही में मसाला कारोबारी की अभी तक 115 मुखौटा कंपनियां मिल चुकी हैं। जिनमें रियल स्टेट में 226 करोड़ की ब्लैक मनी लगाई जाने की बात इनकम टैक्स की कार्यवाही में सामने आयी है।
लगभग 112 करोड से अधिक की रकम मुखौटा कंपनियों के द्वारा मसाला कारोबार में भी खपाया गया है। कंपनी के दिल्ली एनसीआर में आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट रियल स्टेट में चल रहे हैं। जहां पर ब्लैक मनी को लगाया जा रहा था। मसाला कारोबारी ने 2012 में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज कानपुर में कई फर्जी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराया। पिछले एक दशक में रियल स्टेट में मसाला कारोबारी ने 70 करोड़ को 226 करोड़ बना डाला।