डिजिटल माध्यम से आर्यकुल में मनाया गया योग दिवस

## Lucknow UP

लखनऊ। कोरोना वायरस (COVID-19) संकट के बीच लोगों के एकत्रित होने पर मनाही है। ऐसे में बिजनौर स्थिति आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ने ऑनलाइन माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कॉलेज के सभी अध्यापकों ने डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़कर इस दिवस को और यादगार बना दिया।

इस बार छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस बार के योगा दिवस के आयोजन की थीम ‘घर पर करें योग और परिवार के साथ करें योग’ (Yoga at Home and Yoga with Family) है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की पहल के बाद साल 2015 से हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि योग का अभ्यास शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी इंसान को मजबूत बनाता है। इस वक्त लोग वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में बचाव और रोकथाम के लिए दुनियाभर में इस महामारी से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संगठन और चिकित्सक लोगों को अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए योग जैसे पौराणिक व्यायाम करने का सुझाव दे रहे हैं।

श्री सिंह ने योग की अहमियत को समझाते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग मन, शरीर, बुद्धि और आत्मा को जोड़कर व्यक्ति को शांति की अनुभूति कराता है। समाज में सद्भाव बढ़ाता है। ऐसे समाज देश में शांति का सूत्रपात करते हैं। योग संपूर्ण मानवता को जोड़ता है। विश्व का हर नागरिक, विश्व का हर देश योग को अपना मानने लगा है। हम हिंदुस्तान के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है कि हम उस महान परंपरा के धनी हैं। अर्थात हमारे लिए गर्व की बात है कि योग जैसी विरासत हमें पूर्वजों द्वारा मिली है। कॉलेज की एच.आर. ने कहा कि जो लोग योग से जुड़े हैं वह नियमित रूप से इसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। योग ही भारत और विश्व के बीच निकटता लाया है। योग आज दुनिया की सबसे पावरफुल यूनिफाइंग फोर्सेस में से एक बन गया है। इसी बीच डिपार्टमेंट्स के प्रत्येक हेड और टीचरों ने कई तरह के हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन केजी सिंह के साथ निदेशक सशक्त सिंह व एच. आर. ,डीन व समस्त विभाग के संचालक व संचालिका तथा सभी शिक्षक गण, स्टाफ मेम्बेर्स डिजिटल माध्यम से योग कर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

जवानों ने भी किया योग
रविवार को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों ने भी योगा किया। आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने लद्दाख के खारदुंग ला में बर्फ की चादर पर 18,000 फीट की ऊंचाई और उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास वसुधारा ग्लेशियर पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया। अरुणाचल प्रदेश में आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) पशु प्रशिक्षण स्कूल (एटीएस), लोहितपुर के कर्मियों ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घोड़ों के साथ योग किया। आइटीबीपी के जवानों ने उत्तरी सिक्किम में 18,800 फीट की ऊंचाई पर योग किया।

international yoga day 2020 in aryakul