आगरा(www.arya-tv.com) नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अलीगढ़ जिले में कई स्थानों पर धरना जारी है। मुरादाबाद-अनूपशहर हाईवे को जोड़ने वाले क्वार्सी बाइपास स्थित जीवनगढ़ पुलिया पर सोमवार से प्रदर्शनकारी महिलाएं धरने पर बैठी हैं।
दिल्ली हिंसा के बाद अलीगढ़ में हुए बवाल के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं गुरुवार रात 12 बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है। अर्द्धसैनिक बलों के जवान अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। खूफिया एजेंसियां भी सूचनाएं जुटाने में लगी हैं।
बीते रविवार को ऊपरकोट व सोमवार सुबह जमालपुर में हुए उपद्रव के बाद अब पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था कायम करने साथ जो लोग उपद्रव में शामिल थे उन लोगों को पुलिस ने 107/16 के नोटिस देने शुरू कर दिए हैं। 300 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने नोटिस जारी किए हैं।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि, जो एंटी सोशल एलिमेंट्स हैं, जो पहले जेल गए और जो घटना कर सकते हैं, उन सबको चिन्हित करके शांति रखने के लिए 107/16 के बांड भरवाए गए हैं। हिंसा करने, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।