(www.arya-tv.com) वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के दरोगा ने मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मचारी को वर्दी का रौब दिखाया। पत्नी को छत से कूड़ा फेंकने से रोकने वाले सफाईकर्मी को दरोगा ने जमकर गालियां दी। इससे भी तसल्ली नहीं हुई तो उसे थाने ले जाकर बर्बरता से पिटाई की। फिर 151 में चालान कर जेल भेज दिया। साथी की पिटाई से आक्रोशित सफाईकर्मियों ने हंगामा किया तो मामला तूल पकड़ गया। सीपी ने देर रात आनन- फानन में दरोगा को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई।
आदमपुर जोन के लल्लापुरा इलाके में सफाई के दौरान कूड़ागाड़ी आने पर मकान के ऊपर से महिला ने कूड़ा फेंक दिया। कूड़ा सफाईकर्मी प्रदीप के ऊपर आकार गिरा, नाराज सफाईकर्मी ने महिला को घर के नीचे आकर कूड़ा फेंकने की बात कही।
कूड़ा घर के ऊपर से फेंके जाने को लेकर सफाईकर्मी और महिला के बीच बहस हो गई तो महिला ने अपना परिचय दारोगा की पत्नी बताते हुए रौब झाड़ा। मामला बढ़ा तो महिला ने दारोगा पति से सफाईकर्मी की शिकायत कर अभद्रता की बात कही।
पत्नी की कॉल करने पर कोतवाली थाने पर तैनात दारोगा निलेश सरोज लल्लापुरा पहुंचे और अपने साथी पुलिसकर्मियों से सफाईकर्मी प्रदीप को कोतवाली थाने ले गए। थाने में ले जाकर लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की बाद में धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
कर्मियों ने अधिकारियों से जताया आक्रोश
जमानत पर छूटे सफाईकर्मी मंडलीय चिकित्सालय पहुंचा तो साथी कर्मचारियों ने नगर निगम पहुंचकर आक्रोश जताया। सभी सफाईकर्मी लामबंद होकर नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से वार्ता के बाद आरोपी दारोगा पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। देर शाम पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा ने दरोगा को निलंबित करते हुए उपायुक्त काशी जोन को मामले की जांच दी है।