आई एन ओ ने सरिता द्विवेदी को बनाया कानपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर

# ## Lucknow UP
  • आई एन ओ ने सरिता द्विवेदी को बनाया कानपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर

कानपुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 के आयोजन हेतु इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन ने बर्रा, कानपुर की निवासी श्रीमति सरिता द्विवेदी को आई. एन. ओ. के प्रदेश संयोजक डॉ. आर. के. राणा की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य अनंत बिरादर जी ने डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बनाया है। सरिता द्विवेदी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है उसे अच्छी तरह से निभाउंगी।

इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनंत बिरादर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉक्टर विनोद कश्यप एवं प्रदेश संयोजक डॉ. आर. के. राणा जी का आभार व्यक्त करते हुए सरिता द्विवेदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जी जान से कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हमें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कानपुर जोन का संयोजक बनाया गया था, हमने18 जिलों में सक्रियता से कार्य किया था।