संत कबीरनगर में मारपीट में घायल पिता को ठेले पर लेकर थाने पहुंचे मासूम

UP

(www.arya-tv.com) उत्‍तर प्रदेश के संतकबीरनगर से हैरान कर देने वाली तस्‍वीर सामने आई है। वहां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मारपीट में घायल शख्‍स को जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो उसके मासूम बच्‍‍‍‍चे ठेले पर पिता को लेकर पहले अस्‍पताल, फिर थाने पहुंचेे। पुलिसवालों ने छोटे बच्‍चों को अपने घायल पिता को ठेले पर लादे थाने में देखा तो उनके हाथ-पांव फूल गए।

घटना संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुसमीदांडी गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दबंगों ने गांव में जमकर उत्‍पात मचाया। उन्‍होंने गणेश के घर पर ईंट-पत्‍थर फेंके। गणेश ने उनका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। गणेश ने बताया कि कुसमीदांडी गांव में उसकी ससुराल है। उसे यहां नेवासा मिला है। गांव के ही पांच-सात लोगों ने उसके यहां पत्‍थर फेंके और रोकने पर पिटाई कर दी। मासूम बच्‍चों ने अपने पिता को घायल देखा तो लोगों से मदद कर अस्‍पताल पहुंचाने की गुहार लगाने लगेे। लेकिन जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो बच्‍चों ने खुद ही पिता को ठेले पर लिटाया और जिला अस्‍पताल जा पहुंचे। उनकी मां भी उसी ठेले पर साथ गईं।