लखीमपुर हिंसा…नरेश टिकैत ने बुलाई बैठक:बड़ी तादाद में किसानों के पहुंचने की जानकारी

# ## National

(www.arya-tv.com)यूपी के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसमें जमकर नेताओं की बयानबाजी होने लगी। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली में इमरजेंसी पंचायत बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, जिसके बाद बड़ी तादाद मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर से किसान रवाना हो चुके हैं।

ट्रैक्टरों के जरिए खीरी के लिए किसान निकल रहे हैं। लखीमपुर खीरी में सोमवार, यानि आज किसानों का जमावड़ा तय हैं। यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा, सरकार के इशारे पर ये किया गया है। सरकार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सोमवार को कांग्रेसी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

हमारे आठ किसान शहीद हो गए
नरेश टिकैत ने कहा, बड़े दुख का विषय है। लखीमपुर में हमारे आठ किसान शहीद हो गए। केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचलने का काम किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की है, कि किसानों के सिर फोड़ दो, मैं तुम्हें नेता बनाऊंगा। इसमें दोषी हरियाणा के सीएम भी हैं। जो भी संयुक्त किसान मोर्चा फैसला लेगा, उसी को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। राकेश टिकैत लखीमपुर जा रहे हैं, वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

प्रदेश सरकार का पतन निश्चित
रालोद के वरिष्ठ नेता डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा, प्रदेश की सरकार का पतन निश्चित है। सीएम योगी पद से इस्तीफा देकर देश के किसानों से माफी मांगें। किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को सरकार का संरक्षण है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए। रालोद किसानों के साथ हैं। पुलिस प्रशासन यदि सत्ता के दबाव में किसानों को धमकाने का काम करेगा, तो बड़ा आंदोलन होगा।

राष्ट्रीय जाट महासंघ भी किसानों के समर्थन में उतरा
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रोहित जाखड़ ने कहा, केंद्रीय मंत्री खुले मंच से धमकी देते हैं और बेटा पीछे से किसानों पर गाड़ी चढ़ाता है। किसान एकजुट होकर अस्मिता की लड़ाई लड़ेगा। सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा लेनी बंद करे। अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। सरकार गोली चलवाए या लाठी, हम पूरी तरह से तैयार हैं।