चंद्रशेखर आजाद पार्क में बम होने की सूचना:मौके पर पहुंचे प्रयागराज के अफसर

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर 4 के सामने बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच पर पाया गया कि फर्जी बम था।

एहतियात के तौर पर संदिग्ध बम को पानी की बाल्टी में रखकर लेकर गए।प्रथम दृष्टि में किसी छोटे पत्थर के टुकड़े को बांधकर रखा गया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बम है। सुरक्षा की दृष्टि से बम दस्ते और डॉग स्कॉट को बुलाया गया। टीम ने जांच पड़ताल के बाद साफ किया को ये बम नहीं है।