INDvWI: वेस्टइंडीज से ये 11 खिलाड़ी लेंगे चेन्नई हार का बदला

Game

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में बुधवार को खेला जाएगा। फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे है। अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो विराट सेना को किसी भी हाल में वाइजैग वन-डे जीतना होगा। पहले वन-डे में आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि विंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में विराट किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है?
ओपनर्स
पहले वन-डे में ओपनर्स ने कुछ खास कमाल नहीं किया था। दूसरे मुकाबले में भी रोहित-राहुल की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेगी। ऐसा लगभग तय माना जा रहा है। धवन के चोटिल होने के चलते हिटमैन रोहित का साथ दे रहें हैं राहुल। मिडिल ऑर्डर
नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। पहले वन-डे में केवल चार रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली खास नजरें होंगी। विराट के बाद श्रेयस अय्यर का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना तय है। पहले मैच में अय्यर ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
ऑलराउंडर/विकेटकीपर
शिवम दूबे और केदार जाधव ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं। लागातर खराब प्रदर्शन के बाद पहले वन-डे में 71 रन की शानदार पारी खेलने वाले पंत से दूसरे वन-डे में भी उम्दा पारी की उम्मीदें होंगी। रविंद्र जडेजा को दूसरे वन-डे में बिठाया जा सकता है।
गेंदबाजी
पहले वन-डे में भारतीय गेंदबाजों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। हो सकता है की दूसरे वन-डे में युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाय। वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी संऔर दीपक चाहर संभाल सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी।