INDvSA 3rd T20: अफ्रीकी गेंदबाज हेंड्रिक्स ने कोहली ने मारा ‘धक्‍का’

Game

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज Beuran हेंड्रिक्‍स अपना दूसरा ओवर लेकर आए तो एक रन के दौरान उनका कोहली से सामना हो गया। रन लेने के लिए दौड़ रहे कोहली के रास्‍ते में हेंड्रिक्‍स खड़े रहे और उन्‍हें घूरते रहे। इस पर कोहली ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया और दौड़ते हुए उन्‍होंने हल्‍के से हेंड्रिक्‍स को धक्‍का दे दिया। इसके बाद वे चुपचाप अपने एंड पर जाकर खड़े हो गए।

गौरतलब है कि बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में मेजबान भारत ने अफ्रीकी टीम को 135 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan के (36) रनों की बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। धवन ने 36 रनों की अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और 2 छक्के लगाए। धवन के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल पाया।

अफ्रीकी गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज Kagiso Rabada ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा ब्यूरेन हेंड्रिक्स और जोर्न फोर्टिन ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने 2-2 विकेट लिए।