INDvBAN: इशांत की आग उगलती गेंद ने मिथुन को बनाया निशाना

Game

कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर जारी है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी लगातार झटके दिए हैं और उनकी आग उगलती गेंदें लगातार हमला बोल रही हैं। अब तक कई गेंदें बांग्लादेशी बल्लेबाजों के हेलमेट से टकराई हैं। दूसरे दिन भी इशांत शर्मा की एक गेंद मोहम्मद मिथुन के हेलमेट पर जा लगी।
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन ईशांत शर्मा की एक बाउंसर मोहम्मद मिथुन के हेलमेट पर जा लगी। गौरतलब है कि पहली पारी में भी उनके दो बल्लेबाजों को बाउंसर सिर पर लगने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। और जब दूसरी पारी में गेंद मिथुन को लगी तो बांग्लादेशी खेमे में परेशानी बढ़ गई।

इशांत की बाउंसर से बचने की मिथुन की कोशिश नाकाम रही। वह गेंद की लाइन से खुद को हटा नहीं पाए और गेंद कान के ऊपर हेलमेट पर जा लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने तुरंत उनका हाल जानने पहुंचे अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा और गेंदबाज इशांत शर्मा ने फौरन जाकर मिथुन से उनका हाल पूछा। इसके बाद अंपायर ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बांग्लादेशी टीम के फिजियो को मैदान पर बुलाने का फैसला किया। इशांत की बाउंसर इतनी तेज थी मिथुन को अपना हेलमेट बदलना पड़ा।
पहले दिन बांग्लादेश टीम के दो बल्लेबाजों को मैदान के बाहर जाना पड़ा था। लिटन दास और नईम हसन के हेलमेट से भी भारतीय गेंदबाजों की गेंद टकराई थी। उनके स्थान पर बांग्लादेश ने दो कन्कशन प्लेयर्स- ताइजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को टीम में शामिल किया था।