एमपी की The Kerala Story: बुटीक चलाने वाली ने लड़की से कहा- हमारी कौम के लड़के से निकाह कर लो, जन्नत में रहोगी

# ## National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश के इंदौर में फिल्म द केरला स्टोरी जैसा संगीन मामला सामने आया है. एक हिंदू लॉ स्टूडेंट युवती को विजय नगर क्षेत्र में रहने वाली धर्म विशेष की बुटीक संचालिका ने कहा हमारी कौम के लड़के से निकाह कर लो जन्नत में रहोगी. युवती ने पहले तो अनसुना कर दिया, लेकिन बुटिक संचालिका इसके लिए लगातार दबाव बनाने लगी. इसके बाद महिला ने पीड़िता को रास्ते में रोक कर फिर धमकी दी. इसके बाद पीड़ित लॉ स्टूडेंट युवती अपने परिजनों के साथ खजराना थाने पहुंची. उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम और जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में एफआईर दर्ज कर ली. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

टीआई उमराव सिंह के मुताबिक, एक युवती खजराना थाने पहुंची. उसने एक बुटीक संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि उसे एक धर्म विशेष की महिला परेशान कर रही है. युवती का आरोप है कि महिला उसे जान से मारने की भी धमकी दे रही है.  युवती ने पुलिस को बताया है कि महिला ने उससे कहा कि तुम हमारी कौम के लड़के से निकाह कर लो, जन्नत में रहोगी. वह बोली हमारे धर्म के लड़कों के पास बहुत पैसा होता है. तुम्हारा जीवन खुशहाल हो जाएगा. युवती ने कहा कि मैंने बुटीक संचालिका को इस बात से साफ मना कर दिया. लेकिन, उसके बाद भी वह लगातार इस तरह की बातें करने लगी.