मुंबई-रांची इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर की तबीयत बिगड़ी:नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

# ## National

(www.arya-tv.com) नागपुर एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम मुंबई से रांची जा रहे इंडिगो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पैसेंजर अचानक खून की उल्टियां करने लगा। इसे देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

पैसेंजर को नागपुर में ही भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। यात्री की पहचान 62 साल के देवानंद त‍िवारी के रूप में हुई है।

पैसेंजर को किडनी की समस्या थी
देवानंद तिवारी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 5093 में यात्रा कर रहे थे। उन्हें किडनी की समस्या और टीबी थी। यात्रा के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्‍हें खून की उल्टियां होने लगी। इलाज के लिए उन्हें IMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

इंडिगो में ही 23 साल के युवक को हार्ट अटैक आया था
रविवार रात 11:10 बजे लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट E6-1423 की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। दरअसल, विमान में 23 साल के युवक को हार्ट अटैक आ गया। उसे जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के इमरजेंसी से जुड़े मेडिकल स्टाफ ने बताया कि पेशेंट का नाम नंथा गोपाल है। शुरुआती इलाज लेने के बाद उसने आगे का इलाज लेने से मना कर दिया और वापस चला गया।

मेडिकल इमरजेंसी की परमिशन मांगी गई थी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीनियर ऑफिसर्स के अनुसार विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट से रात करीब 9:45 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरी थी। यह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टेरिटरी में आया तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सूचना मिली कि विमान को मेडिकल इमरजेंसी के लिए उतारना है।

खबर लगते ही एयरपोर्ट पर जुटाई गईं सुविधाएं
ATC की परमिशन मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने एंबुलेंस समेत अन्य साधनों को रनवे के पास पहुंचा दिया। विमान को देर रात 12:50 बजे शारजाह के लिए रवाना किया गया। इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 190 लोग सवार थे।