नहीं थमा इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला, लखनऊ से विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाली 26 फ्लाइट कैंसिल

# ## Lucknow

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आया। रविवार को लखनऊ से विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाली 26 उड़ानें रद्द कर दी गईं। पिछले कई दिनों से इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर पर लगने वाली भीड़ में रविवार को कमी दिखी।संभवत: यात्रियों ने दूसरे विकल्पों का सहारा लेकर गंतव्य की प्रस्थान किया। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लेकिन यात्रियों की मुश्किलें अब भी जस की तस बनी हुई हैं। इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों का ड्यूटी समय कम किए जाने के बाद से ही एयरलाइन के संचालन पर व्यापक असर पड़ रहा है।

पायलट उपलब्ध न होने से प्रतिदिन दर्जनों उड़ानें रद्द की जा रही हैं। अभी तक कई यात्रियों का कहना था कि ऑनलाइन सिस्टम पर उड़ानों की स्थिति सामान्य बताते हुए बोर्डिंग पास तक डाउनलोड हो रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर काउंटर पर फ्लाइट कैंसिल बताई जा रही है। यात्रियों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि न तो अग्रिम सूचना दी जा रही है और न ही टिकटों का रिफंड मिल रहा है। कुछ यात्री जो शादी, मीटिंग या अन्य जरूरी कामों के सफर पर निकले थे, वह कई दिनों से लखनऊ में फंसे हुए हैं।

छुट्टी पर विदेश से आए यात्रियों भी फंसे, होटल का खर्च भुगतने को मजबूर

वहीं विदेश से छुट्टी पर आए कई प्रवासी यात्री वापस नौकरी पर लौटने में असमर्थ हैं। होटल किराया, टैक्सी और अन्य खर्चों के कारण उनका आर्थिक भार भी बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों से इंडिगो काउंटर पर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच कई बार नोकझोंक की स्थिति बनी रही। हालांकि रविवार को एयरपोर्ट पर माहौल पहले की तुलना में शांत रहा। रविवार को लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, चंडीगढ़ आदि मार्गों की उड़ानें रद्द रहीं। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है, जबकि यात्री उम्मीद में हैं कि जल्द व्यवस्थाएं पटरी पर लौटें।