- लाॅकडाउन के दौरान भारत की शाॅपिंग लिस्ट
(www.arya-tv.com)भारत में लाॅकडाउन का तकरीबन एक महीना पूरा हो गया है। देश के अग्रणी वैल्यू-फोकस्ड ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस- स्नैपडील ने आज उन गैर-ज़रूरी उत्पादों का आंकड़ा जारी किया, जिसे भारत खरीदना चाहता है। लाॅकडाउन के दौरान इस प्लेटफाॅर्म पर कई गैर-ज़रूरी आइटमों के ऑर्डर मिल रहे हैं और स्वीकार किए जा रहे हैं। लाॅकडाउन के बाद इन सामानों की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। उपभोक्ता इस उम्मीद के साथ स्नैपडील के शाॅपिंग कार्ट में प्रोडक्ट ऐड कर रहे हैं कि वे जल्द ही ये प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। लाॅकडाउन की शुरूआत के बाद से स्नैपडील पर शाॅपिंग कार्ट और विश-लिस्ट में शामिल किए जाने वाले उत्पादों में 24 गुना बढ़ोतरी हुई है। खरीददारों की कार्ट और विश-लिस्ट में औसतन नौ उत्पाद शामिल किए गए हैं। स्नैपडील पर लाॅकडाउन के दौरान तकरीबन 25 फीसदी उपभोक्ता ऐसे हैं, जो पहली बार शाॅपिंग लिस्ट में प्रोडक्ट शामिल कर रहे हैं। अब तक स्नैपडील सहित सभी ऑनलाईन मार्केटप्लेसेज़ के ज़रिए सिर्फ ज़रूरी उत्पादों जैसे भोजन, राशन, दवाओं, मास्क और सैनिटाइज़र की डिलीवरी के लिए ही अनुमति दी गई है। इसके अलावा, स्नैपडील ने यह जानने के लिए सर्वेक्षण भी किया है कि उपभोक्ता लाॅकडाउन खत्म होने के बाद कौनसे प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं। लाखों ऑर्डर पहले से प्लेस किए जा चुकेे हैं और बहुत से उपभोक्ता अपनी शाॅपिंग कार्ट या विश-लिस्ट के साथ इंतज़ार में हैं, ये बेहद रोचक रूझान हैं जो बताते हैं कि भारत क्या खरीदना चाहता है।
भारत की विशलिस्ट में शामिल मुख्य प्रोडक्ट्स हैंः परिधानः यह उपभोक्ताओं के लिए टाॅप कैटेगरी है, शाॅपिंग कार्ट में खरीदे गए या शामिल किए गए तकरीबन 40 फीसदी प्रोडक्ट इसी कैटेगरी में आते हैं। इनमें सबसे ज़्यादा मांग समर फैशन वियर जैसे टी-शर्ट, बरमुडा शाॅर्ट्स, स्कर्ट, क्राॅप टाॅप आदि की है। इसके अलावा कैज़ुअल वियर आइटम जैसे ट्रैक पैंट, नाईटवियर प्रोडक्ट जैसे टाॅप और पायजामा सेट, नाइटी आदि की मांग भी बहुत अधिक है। रु 300-900 की कीमत के ओपन सैंडल और फ्लिप-फ्लाॅप की मांग भी बहुत अधिक है। पर्सनल ग्रूमिंगः लाॅकडाउन के दौरान पुरूषों के लिए हेयर ट्रिमर, एपिलेटर्स, वैक्सिंग स्ट्राइप्स की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। 80,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने या तो इनके ऑर्डर प्लेस कर दिए हैं या इन्हें अपने शाॅपिंग कार्ट में शामिल किया है। अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात करें तो हेयर कलर और एलो वेरा क्रीम की मांग भी अधिक है। घर से काम के लिए ज़रूरी सामानः ईयरफोन, हैडफोन, लैपटाॅप टेबल, होम प्रिंटर, वाय-फाय राउटर, यूएसबी चार्जर, डेटा केबल और एक्सटेंशन काॅर्ड्स की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। उपभोक्ताओ ने बैक सपोर्ट पिल्लो भी अपनी शाॅपिंग कार्ट में शामिल किए हैं।