(www.arya-tv.com) शहर के सबसे आधुनिक मल्टी.स्पेशालिटी टर्शरी केयर अस्पतालों में से एक और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप का हिस्सा अपोलो हॉस्पिटल्स बंगलोर ने आज डेडिकेटेड रोबोट.असिस्टेड कार्डियक सर्जरी युनिट की शुरूआत की जाने की घोषणा की। भारत में यह इस प्रकार का पहला यूनिट है। रोबोट.असिस्टेड कार्डियक सर्जरी यूनिट देश में ह्रदय रोग या हृदयनलिकाओं के रोगों के मरीजों पर शल्यचिकित्सा के इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। मरीजों को सर्जरी में कम से कम घावों के साथ रोबोटिक.असिस्टेड कार्डियक सर्जरी और इलाजों के लाभ मिलेंगे। रोबोट असिस्टेड कार्डियक सर्जरी यूनिट में चौथी पीढ़ी के आधुनिकतम बहु उपयोगी श्दा विन्ची शीश् रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम है।
इस यूनिट के लिए तैनात की गई विशेष टीम के प्रमुख सीनियर कंसल्टेंटए कार्डियक थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन और रोबोटिक कार्डियक सर्जरी यूनिट के डिपार्टमेंट हेड डॉ सात्यकी पी नम्बाला है। अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रेसिडेंट डॉ के हरिप्रसाद ने कहाए ष्हमारे मरीजों के लिए भारत में आधुनिकतम चिकित्सा तकनीक लायी जाए यह हमारा उद्देश्य है। डेडिकेटेड रोबोट.असिस्टेड कार्डियक सर्जरी यूनिट की शुरूआत करके हमने एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है।
यह भारत का पहला फूल टाइम रोबोटिक हार्ट सर्जरी प्रोग्राम है। इस यूनिट से हमारे डॉक्टर्स सबसे नयी आधुनिकतम चिकित्सा तकनीक के जरिए मरीजों को सबसे अच्छे इलाजों के लाभ प्रदान कर पाएंगे। अपोलो हॉस्पिटल्स में मरीज को सबसे महत्त्वपूर्ण मानते हुए उनकी जरूरतों के अनुसार वैश्विक स्तर कीए आसानी से उपलब्ध हो सकें ऐसी सबसे अच्छी इलाज सेवाएं प्रदान करने के लिए हम प्रयासशील रहते हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमने श्दा विन्ची शी रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम शुरू की है।
आज तक रोबोट.असिस्टेड कार्डियक सर्जरी की सहायता से 18 केसेस में सफलतापूर्वक इलाज करके हमें यह विश्वास प्राप्त हुआ है कि जिन मरीजों पर पारंपरिक कार्डियक सर्जरी करना किसी भी वजह से कठिन है उनके लिए यह डेडिकेटेड यूनिट एक वरदान साबित होगा।ष् सीनियर कंसल्टेंटए कार्डियक थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन और रोबोटिक कार्डियक सर्जरी यूनिट के डिपार्टमेंट हेड डॉण् सात्यकी पी नम्बाला ने कहाए ष्रोबोट.असिस्टेड कार्डियक सर्जरी प्रोग्राम विकसित करने के लिए बहुत बड़े पैमाने पर ऊर्जाए निष्ठा और बहुत ज्यादा तैयारी आवश्यक होती है। भारत में पहली बार इस प्रोग्राम को शुरू करते हुए हमें बहुत गर्व और ख़ुशी महसूस हो रही है।ष्
