रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में जीते इतने मैच

# ## Game

WWW.ARYATV.COM/भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार अंदाज में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने मैच में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में ही 92 रन बनाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने मैच में तीन विकेट हासिल किए।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला 24 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार अंदाज में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने मैच में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में ही 92 रन बनाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने मैच में तीन विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय टीम ने पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।

भारतीय टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने 6 मुकाबले जीत लिए हैं। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में टीम इंडिया ने इतने मैच जीते हैं। इससे पहले कभी भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6 मैच नहीं जीत पाई थी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 6-6 मैच जीत चुकी हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन:

आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत

पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीत

अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से जीत

अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत

बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों से जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत

भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 205 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर्स में 181 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने जरूर 76 रनों का योगदान दिया। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।