पत्नी-बेटे से मिला दो…कहते ही टूट गई सांसें; अमेरिका में भारतीय को गोली मारी, मर्डर का CCTV फुटेज आया सामने

# ## International

(www.arya-tv.com)  एक बार मुझे मेरी पत्नी और बेटे से मिला दो, इतना कहते ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सालों बाद पत्नी और बेटे से मिलने की अधूरी इच्छा लिए डी गोपी कृष्ण की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर घर पहुंची कोहराम मच गया। गोपी की पत्नी बेहोश हो गई और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

गोपी का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गृहनगर भेजा जाएगा। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के कार्लापलेम मंडल के याजाली शहर निवासी 32 वर्षीय डी गोपी कृष्ण की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे शनिवार को सुपरमार्केट में घुसकर लूटपाट करने आए बदमाशों ने गोली मारी। रविवार रात को गोपी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गोपी मे मर्डर का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है।

कैश बचाने के चक्कर में गई गोपी की जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोपी अमेरिका के डलास शहर के प्लेजेंट ग्रोव इलाके में एक गैस स्टेशन स्टोर में काम करता था। शनिवार को स्टोर में हथियार लेकर लुटेरे घुस आए। वे सामान पैक करने लगे तो एक हमलावर कैश काउंटर की तरफ जाने लगा। पैसा बचाने के लिए गोपी कैश काउंटर की तरफ दौड़ा तो हमलावर ने उसे गोली मार दी। इसके बाद हमलावर सामान लूटकर फरार हो गए।

गोपी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रविवार को उपचार के दौरान गोपी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि गोपी अपनी पत्नी और बेटे को देखना चाहता था, लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक थी। बता दें कि गोपी इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका गया था और उसे अच्छी नौकरी की तलाश थी, लेकिन गुजारे के लिए उसे स्टोर में काम करना पड़ा।

फंड जुटाकर पार्थिव शरीर भेजा जाएगा इंडिया

गोपी के चाचा डी लक्ष्मण ने बताया कि गोपी करीब डेढ़ साल से पत्नी से नहीं मिला था। वह 8 महीने पहले अमेरिका गया था। उसका 2 साल का बेटा भी है। अमेरिका में वह एक रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था, लेकिन गुजारे के लिए स्टोर में काम कर रहा था। एक फैमिली फ्रेंड श्रीकांत दामरला ने गोपी के पार्थिवी शरीर को वतन भेजने और अन्य खर्चों के भुगतान में मदद के लिए GoFundMe पर धन जुटाया।