(www.arya-tv.com) टीम इंडिया के सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। भज्जी ने टीम इंडिया के सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। भज्जी ने रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया है। भज्जी की गेंदबाजी का सामना करने को याद करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि वो जब भी भज्जी के खिलाफ रन बनाते थे, तो भारतीय फील्डर्स कुछ नहीं कहते थे, लेकिन जैसे ही भज्जी उन्हें आउट करते थे, सभी फील्डर्स कोई खास शब्द बोलते थे।
लाइव कनेक्ट शो पर गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मुझे वो शब्द याद नहीं है, लेकिन इतना याद है कि जब मैं रन बनाता था, तब वो सुनाई नहीं देता था, लेकिन जैसे ही भज्जी मुझे आउट करते थे, एक शब्द था जो भारतीय फील्डर्स बोलते थे।’ 2001 भज्जी की कमबैक सीरीज थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भज्जी ने 32 विकेट झटके और लगभग अपने दम पर भारत को सीरीज में जीत दिलाई थी। भज्जी ने उस सीरीज में पोंटिंग और गिलक्रिस्ट को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया था।