ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

# ## International

लंदन। ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स इलाके में बीते सप्ताहांत भारतीय मूल की एक युवती (20) के साथ कथित तौर पर उसकी नस्ल के कारण बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात हुई वारदात के बाद आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की गई, जिसके बाद सोमवार सुबह 32 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

वेस्ट मिडलैंड पुलिस के मुताबिक, उसे शनिवार शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल क्षेत्र में एक महिला के सड़क पर बेसुध अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने रविवार को कहा था कि वह महिला के साथ हुए अपराध की जांच “नस्ली हमले” के रूप में कर रही है।

उसने एक श्वेत संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए उसका पता लगाने में लोगों से मदद की अपील की थी। मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट’ (डीएस) रोनन ट्रायर ने घटना के सिलसिले में पेरी बार क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी को एक “महत्वपूर्ण सफलता” करार दिया।

उन्होंने कहा, “हमारी जांच आज आगे बढ़ेगी और हमेशा की तरह, हमारी प्राथमिकता वह महिला है, जिस पर हमला हुआ। उसे आज सुबह घटनाक्रम (आरोपी की गिरफ्तारी) की जानकारी दी गई। महिला को विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।”

‘सिख फेडरेशन यूके’ ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि “वॉलसॉल में अपनी ‘नस्ल’ के कारण बलात्कार की शिकार हुई महिला पंजाबी मूल की है।” संगठन ने कहा, “हमलावर ने उस मकान का दरवाजा तोड़ दिया, जहां पीड़िता रहती है… वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के सामने पिछले दो महीनों में 20 साल की उम्र की दो युवतियों के साथ उनकी ‘नस्ल’ के कारण बलात्कार किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं और इनके लिए जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की जरूरत है।”

पिछले महीने वेस्ट मिडलैंड्स के पास ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला से भी उसकी ‘नस्ल’ के कारण बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह धेसी ने क्षेत्र में महिलाओं के साथ “इस तरह की हिंसक वारदात की पुनरावृत्ति” की निंदा की।

गिल ने कहा, “हमें ‘नस्ल’ के कारण एक और महिला के साथ बलात्कार की घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने पार्क हॉल इलाके में 20 साल की एक युवती के साथ बलात्कार की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया है, जिसे नस्लीय रूप से प्रेरित अपराध बताया गया है।”

उन्होंने कहा, “यह मामला ओल्डबरी में एक सिख युवती के साथ उसकी नस्ल के कारण बलात्कार और हेल्सओवेन में एक महिला के साथ बलात्कार की भयावह घटनाओं के बाद आया है। हमारे क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं का बार-बार होना, जो नस्ली नफरत के कारण और भी बढ़ जाती हैं, बेहद परेशान करने वाला है।”

धेसी ने कहा, “सिख समुदाय अभी ओल्डबरी में एक सिख युवती के साथ नस्ली नफरत के कारण बलात्कार की घटना के सदमे से उबरा भी नहीं था कि वॉसॉल में ऐसी ही एक और वारदात ने उसे स्तब्ध कर दिया है। हमारी संवेदनाएं पीड़िता के साथ हैं और ऐसे समय में पुलिस की मदद करने की जरूरत है, जब ज्यादा लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। नफरत के गंभीर परिणाम होते हैं।”