हॉलीवुड को पीछे कर चाइना में जगह बना रहीं भारतीय फिल्में

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) चाइना में भले ही हिंदी समझने वाले न के बराबर हों, लेकिन इस देश में भारतीय फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। यूनाइटेड स्टेट के बाद 144 करोड़ जनसंख्या वाला चाइना दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म मार्केट है। 2016 तक चाइना में हर साल फॉरेन की करीब 34 फिल्में रिलीज होती थीं, जिनमें भारत की महज एक या दो फिल्में थीं, लेकिन दंगल की कामयाबी के बाद चाइना में हर साल भारत की करीब 5-10 फिल्में रिलीज हो रही हैं। कुल 4400 स्क्रीन वाला चाइना अब भारतीय फिल्मों का सबसे बड़ा ओवरसीज मार्केट बन गया है।

भारत की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म दंगल ने वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ कमाए थे, जिनमें से भारत का कलेक्शन सिर्फ 538 और चाइना का कलेक्शन 1400 करोड़ था। बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी भी हैं जो भारत से ज्यादा चाइना से कमाई करती हैं।

कैसे शुरू हुआ चाइना में भारतीय फिल्मों का ट्रेंड

चाइना में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म राज कपूर की आवारा थी। इस फिल्म को भारत में 1951 में रिलीज किया था, जिसे 4 साल बाद 1955 में चाइना बॉक्स ऑफिस में जगह मिली। चाइना में फिल्म की 40 लाख टिकटें बिकी थीं। 3 साल बाद 1958 में फिल्म चाइना में री-रिलीज हुई। इस बार फिल्म की 10 लाख टिकटें बिकीं। इस फिल्म ने कुल 30 करोड़ कमाए थे, जिनमें से 7.2 करोड़ चाइना की कमाई थी।

1971 की फिल्म कारवां 8 साल बाद 1979 में चाइना पहुंची। जहां भारत में फिल्म की सिर्फ 1 करोड़ 9 लाख टिकटें बिकीं वहीं चाइना वालों ने इस फिल्म की 30 करोड़ टिकटें बिकीं। फिल्म ने चाइना में 31 करोड़ कमाई कर आवारा फिल्म को पीछे छोड़ दिया था।

चाइना बॉक्स ऑफिस के राजा हिंदुस्तानी हैं आमिर

साल 1978 में चाइना सेंसरशिप कानून ने विदेशी फिल्मों की चाइना में रिलीज से रोक लगा दी थी लेकिन 3 इडियट्स के बाद से ही चाइना बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों को बड़े पैमाने में रिलीज किया जाने लगा। 2010 में फिल्म की पायरेटेड डब कॉपी को चाइना में दिखाया गया, लेकिन दर्शकों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए इसे दो साल बाद 2011 में थिएटर्स में रिलीज किया गया। धूम 3, टॉयलेटः एक प्रेम कथा, पैडमैन, हिंदी मीडियम ने भी चाइना में मोटी कमाई की है। आमिर खान को चाइना में इतना पसंद किया जाता है कि 2017 समिट में चाइना के प्रेसिडेंट झी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा था कि उन्हें आमिर की फिल्म बहुत पसंद है और वो ऐसी और फिल्में देखना चाहते हैं।

चाइना में आमिर की स्टारडम ऐसा है कि उनकी फिल्मों दंगल और सुपरस्टार ने चाइना में भारत से भी कई गुना ज्यादा कमाई की थी।

चाइनीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी भारतीय कंटेंट की डिमांड

यॉउकू (Youku) और आईक्यूयी (iqiyi) चाइना के सबसे पॉपुलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्प हैं जहां भारतीय फिल्मों के लिए एक स्पेशल सेक्शन बनाया गया है। सुपर 30 और सांड की आंख जैसी फिल्में भी चाइना के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं।