विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच का आज दूसरा दिन है। भारत ने अब 7 विकेट गवाकर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में एक वीकेट गवाकर 27 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम को 5 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
बुधवार को शुरू हुए मैच में 317 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा था। रोहित शर्मा दोहरे शतक से चूक गए और 176 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। रोहित ने मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए टेस्ट में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पुजारा 6 रन और कप्तान विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम को मयंक अग्रवाल ने संभाला। मयंक ने 215 रन बनाए और आउट हो एग। वहीं अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 456 रन बना लिए हैं। साहा और रवींद्र जडेजा (10 रन) क्रीज पर हैं।
प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मो. शमी.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बावूमा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पीट, कैगिसो रबाडा
