(www.arya-tv.com)पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। पाक टीम 10 अंकों के साथ टेबल टॉपर भी रहा। इसके साथ ही अब बाबर आजम की सेना को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।
वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने का सपना सिर्फ एक सपना बनकर रह गया।
भारतीय खिलाड़ी IPL के ठीक बाद वर्ल्ड कप में खेले। माना जा रहा था कि इस वजह से भारत की तैयारी बेहतरीन होगी, लेकिन एक बार फिर साबित हो गया कि IPL का अनुभव वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा काम नहीं आता है।
टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले पिछले एक साल में सिर्फ 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल कर आई थी। इनमें से भी 3 मैच श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज में खेले गए जिनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारे नदारद थे। इसके उलट पाकिस्तान ने इस दौरान 26 मैच खेले।
वहीं, साउथ अफ्रीका ने 24, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 21-21 तो इंग्लैंड ने भी 17 मैच खेले थे।