आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में जीत का सपना लिए इंग्लैंड गई भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ना। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया है। कोहली की टीम सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार गई।
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश के चलते रिजर्व डे में हुआ। भारत ने 17 ओवर में 50 रन बनाकर अपने 4 विकेट गवा दिए थे। हलांकि जडेजा की शानदार पारी ने एक बार फिर मैच में वापसी की। लेकिन वह भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब दारोमदार धोनी के कंधों पर था, लेकिन वह भी रन आउट हो गए।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 239/8 बनाए थे। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 240 रन बनाने थे। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, जिसके बाद बुधवार यानी रिजर्व डे के दिन यह मैच खेला गया।
अब तक क्या हुआ
मैट हेनरी की गेंद पर दिनेश कार्तिक कैच ऑउट हो गए। उन्होंने 25 बॉल पर 6 रन बनाए। 20 गेंद खेलने के बाद उन्होंने खाता खोला था। इसके बाद रोहित और फिर कोहली भी आउटट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कोहली महज 1 रन ही बना सके। वहीं रोहित शर्मा भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।