Asian Games 2023 Day 11 भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, 73 मेडल झोली में, 2 गोल्ड निशाने पर

# ## Game

(www.arya-tv.com) नई दिल्ली. एशियन गेम्स के 10वें दिन भी भारत ने गुच्छों में मेडल जीते. भारत ने मंगलवार को 9 मेडल अपने नाम किए. 10वें दिन के बाद भारत 69 मेडल के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसी कड़ी में मेंस क्रिकेट ने भी नेपाल को शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट काटा था. अब 11वें दिन का आगाज भारत ने कबड्डी में जीत के साथ किया. थाईलैंड को मात देकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा 35 किमी रेस में मंजू रानी ने कमाल किया और भारत को 11वें दिन पहला मेडल दिलाया. अब भारत के पास कुल 70 मेडल हो चुके हैं. दूसरी तरफ तीरंदाजी में भारत ने अपने नाम गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत की ज्योति और प्रवीन का निशाना गोल्ड पर लगा है.

अब 11वें दिन भारत कई बड़े मेडल्स की तलाश में रहेगी. सभी की नजरें भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर होंगी. इसके अलावा कबड्डी में भी भारत बड़े मेडल की तलाश में है. इसके अलावा भारत के पास पुरुष और महिला 4×400 मीटर रिले टीमें भी पदक की रेस में हैं. वहीं, लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग के फाइनल में गोल्ड की जंग लड़ने को तैयार हैं. उनका सामना टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता चीन की ली कियान के खिलाफ होगा. इसी कड़ी में महिलाओं के 57 किग्रा में परवीन हुड्डा भी सेमीफाइनल मुकाबले में बडे़ मेडल के लिए लड़ाई लड़ेंगी.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अभी तक विजयरथ पर सवार है. अब हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मुकाबले के लिए तैयार है. भारत ने तीरंदाजी में भी मंगलवार को व्यक्तिगत फाइनल में एंट्री की है. अब भारतीय रिकर्व और कंपाउंड वर्ग में दो मिश्रित टीमें तीरंदाजी में अपनी जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इसके अलावा बैडमिंटन में पीवी सिंधु, एचएस प्रणॉय, किदांबी श्रीकांत और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी अपना बेस्ट देखने को तैयार हैं. भारतीय फैंस को कुश्ती का भी बेसब्री से इंतजार है जिसकी शुरुआत बुधवार को हो रही है.