(www.arya-tv.com)भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाकर 250+ रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 90+ रन पीछे है। टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
टीम इंडिया ने आज 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 239 रन तक आते-आते 6 विकेट गंवा दिए। 24 रन बनाने में टीम ने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया। पुजारा 91 रन, कोहली 55 रन, रहाणे 10 रन और पंत 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोइन अली ने मोहम्मद शमी को आउट किया। इशांत शर्मा को आउट कर रॉबिन्सन ने पारी में अपना पांचवां विकेट लिया।
87वें ओवर में कोहली को मिला जीवनदान
भारतीय पारी के 87वें ओवर में मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल विकेटकीपर बटलर के हाथों में गई। एंडरसन और इंग्लैंड टीम की कैच की अपील पर फील्ड अंपायर एलेक्स वार्फ ने आउट दे दिया। इसके बाद कोहली वापस पवेलियन लौटने लगे और इंग्लिश टीम जश्न मनाने लगी।
तभी नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद रहाणे ने रिव्यू लेने को कहा। कोहली ने 15 सेकेंड के अंदर रिव्यू लिया। डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) में दिखा कि बॉल और बैट के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था, बल्कि कोहली के बैट और पैड के बीच संपर्क हुआ था। इसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और कोहली बच गए।
पुजारा 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे
पुजारा के रूप में टीम इंडिया को आज पहला झटका लगा। वे 91 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा को ओली रॉबिन्सन ने LBW किया। इंग्लैंड टीम की अपील पर फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था। इसके बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने DRS का इस्तेमाल किया। DRS में वे आउट करार दिए गए। पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली ने भी 26वीं फिफ्टी लगाई।
पुजारा ने 12 पारियों के बाद फिफ्टी लगाई
पुजारा ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। पुजारा की फिफ्टी 12 पारियों के बाद आई। उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी साल फरवरी में चेन्नई में लगाया था। पुजारा ने 91 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह एशिया के बाहर उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा। यह टेस्ट में पुजारा की 14वीं सबसे तेज फिफ्टी है।
साथ ही यह पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सबसे तेज और इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक था। 2021 में उनकी यह दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी रही। इसी साल सिडनी में उन्होंने 64 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। पुजारा ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक 54 बॉल पर पूरा किया था। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में दिल्ली में खेला गया था। तब पुजारा ने 92 बॉल पर 82 रन की पारी खेली थी।
रोहित 59 रन बनाकर आउट हुए
- रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 59 रन बनाकर आउट हुए। यह इस सीरीज की उनकी दूसरी फिफ्टी रही। रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की।
- लोकेश राहुल (8 रन) लंच से पहले आखिरी ओवर में आउट हो गए। उन्हें क्रेग ओवरटन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने स्लिप में एक हाथ से राहुल का शानदार कैच पकड़ा।