(www.arya-tv.com)भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है।इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं। यह दूसरा मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज एक पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले इसी साल अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा हुआ था।
- शून्य पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोरी बर्न्स को LBW किया।
- इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने जैक क्राउली को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। क्राउली 27 रन बनाकर आउट हुए।
- पहला सेशन भारत के नाम रहा। लंच तक इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 61 रन बनाए थे।
- लंच के बाद डॉमिनिक सिबली 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।
- जॉनी बेयरस्टो टी टाइम से ठीक पहले 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने LBW किया।
- दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने लंच से लेकर टी टाइम तक 77 रन बनाकर 2 विकेट गंवाए।
- टी-टाइम के बाद इंग्लैंड को डेन लॉरेंस के रूप में झटका लगा। वे शून्य पर आउट हुए। शमी ने उन्हें पंत के हाथों कैच कराया।
- जसप्रीत बुमराह ने जोस बटलर को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। बटलर ने ऋषभ पंत को कैच थमाया।
- शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट होकर जो रूट पवेलियन लौटे।
- शार्दूल ठाकुर ने ऑली रॉबिन्सन को आउट किया। खाता भी नहीं खोल सके रॉबिन्सन।
- बुमराह ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड किया।
