नई दिल्ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से मात दे दी है। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत की शानदार जीत हुई है। इसी के साथ इस टेस्ट सिरीज में भारत को 1—0 से बढ़त मिल गई है। पहली पारी में भारत का स्कोर 7 विकेट पर 502 रन और दूसरी पारी में 4 विकेट पर 223 रहा। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 431 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए।
9वें विकेट के लिए मेहमानों की 91 रन की साझेदारी रही। दूसरी पारी में जड़ेजा को चार और अश्विन को सिर्फ एक विकेट मिला है। वहीं मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए।
अफ्रीका के सेनुरान मुतुसामी ने 49 बनाकर नादाब रहे वहीं डेन पीट 51 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा।