भारत को यूएस से मिला शक्तिशाली पी-8आई विमान

National

दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट, 5 जनवरी को कैंपस में हुई थी मारपीट-जेएनयू हिंसा मामला

नईदिल्ली।(www.arya-tv.com) एलएसीपर चीन से बने तनाव के बीच भारत को अमेरिका से बेहद खास विमान मिला है। बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना को बुधवार को अमेरिका के साथ हुए 1.1 अरब अमेरिकी डालर के रक्षा समझौते के तहत मिलने वाले चार पोसायडन 8आई सामुद्रिक निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान में से एक विमान मिल गया है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।

इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान अत्याधुनिक सेंसरों से लैस है और यह विमान गोवा स्थित महत्वपूर्ण नेवल बेस आईएनएस हंस पर बुधवार सुबह उतरा। भारतीय नौसेना के पास पहले से ही आठ पी-8 आई विमान हैं जिन्हें हिंद महासागर में चीन के पोतों और पनडुब्बी पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है।

यह विमान अब चीन और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा देगा। बता दें कि साल 2016 में रक्षा मंत्रालय ने चार और ऐसे विमानों की खरीद का आर्डर दिया था। पिछले साल सरकार ने छह और पी-8 आई विमानों की खेप की खरीद को मंजूरी दी।