पात्रों को जरूर मिले भोजन के पैकट— नगर आयुक्त

Lucknow
  • पात्रों को जरूर मिले भोजन के पैकट— नगर आयुक्त

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त ने अपनी कोविड19 योद्धा टीम के से साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर हाल में पालन होना चाहिए और कोई भी पात्र भूखा न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसी क्रम में श्री त्रिपाठी ने राशन किट और लंच पैकेट के वितरण में एक ​महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आदेश दिया है कि जहां पर राशन की किट वितरित की जा रही है उस स्थान के बदले जरूरतमंंदों को लंच पैकेट वितरित किये जाए।

ज्ञात हो कि डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने महानगर कल्याण मंडप में भोजन पैकेट के वितरण एवं राशन वितरण के संबंध में एक बैठक की गई । जिसमें अपर नगर आयुक्त, मुख्य वित्त लेखा अधिकारी महा मिलिंद लाल लाल ,जोनल अधिकारी उपस्थित रहे । उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि भोजन पैकेट का वितरण अब उन स्थानों पर किया जाए जहां पर राशन किट नहीं पहुंचे हैं , जिससे भोजन पैकेट वितरण पात्र व्यक्तियों को प्राप्त हो । शासनादेश के अनुसार पात्र व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरण हेतु उनकी सूची तैयार की जाए तथा उसको रजिस्टर में उल्लिखित किया जाय अब 8 जोनों में 8 कम्युनिटी किचन चलाए जाएंगे।

  • जिला प्रशासन से 25 लाख की मांग

मुख्यमंत्री राहत कोष से जिला प्रशासन को 10 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं जिससे कि शहर में राहत के कार्य युद्ध स्तर से किये जा सके। इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से ₹25 लाख की नगर निगम द्वारा मांग की गई है जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान एवं रुकावट न पैदा हो । नगर निगम द्वारा इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी ।

  • आशियाना परिवार ने कहा प्रशंसा पत्र दिया जाए

आशियाना परिवार के अध्यक्ष आर.डी.द्विवेदी ने नगर निगम के बेहर कार्य करने वाले कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को मनोबल बढ़ाने के लिए जो कर्मचारी इस समय सराहनीय कार्य कर रहे हैं उन्हें लिखित रूप से प्रशंसा पत्र नगर निगम के स्तर से निर्गत किया जाए|