जीत तो ठीक है…लेकिन रोहित का फैसला गलत साबित, अगले मैच में हो सकता है बड़ा बदलाव

# ## Game

(www.arya-tv.com)  भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज जीत के साथ कर दिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के आठवें मुकाबले में आयरलैंड को धूल चटा दिया है। भारतीय टीम ने भले ही इस मैच को अपने नाम कर लिया है, लेकिन फिर भी रोहित शर्मा का एक फैसला सवालों के घेरे में है। रोहित का एक्सपेरिमेंट गलत साबित हुआ है। भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की टीम थी, इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुआ और टीम इंडिया आसानी से मैच जीत गई, लेकिन अगर आयरलैंड की जगह कोई बड़ी टीम होती, तो यह जीत इतनी आसान नहीं होती। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

रोहित का कौन सा फैसला हुआ गलत साबित

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग बुलाने के लिए कई दिग्गजों ने सलाह दी थी। भारतीय टीम के कई दिग्गज भी इस कॉम्बिनेशन को सबसे परफेक्ट बता रहे थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का यह एक्सपेरिमेंट फेल हो गया है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ओपनिंग करने के लिए आएं, लेकिन विराट कोहली बिना कुछ कमाल दिखाए ही चलते बने। आयरलैंड के खिलाफ विराट ने 5 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया और चलते बने। ऐसे में बड़ा सवाल है कि लक्ष्य छोटा था, सामने आयरलैंड की टीम थी, इसलिए विराट के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया, लेकिन क्या टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ यह एक्सपेरिमेंट करना चाहेगी।

रोहित का कौन सा फैसला हुआ गलत साबित

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आगाज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग बुलाने के लिए कई दिग्गजों ने सलाह दी थी। भारतीय टीम के कई दिग्गज भी इस कॉम्बिनेशन को सबसे परफेक्ट बता रहे थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का यह एक्सपेरिमेंट फेल हो गया है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ओपनिंग करने के लिए आएं, लेकिन विराट कोहली बिना कुछ कमाल दिखाए ही चलते बने। आयरलैंड के खिलाफ विराट ने 5 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाया और चलते बने। ऐसे में बड़ा सवाल है कि लक्ष्य छोटा था, सामने आयरलैंड की टीम थी, इसलिए विराट के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया, लेकिन क्या टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ यह एक्सपेरिमेंट करना चाहेगी।

टीम इंडिया ने क्या गलती की

अगर रोहित शर्मा के साथ कोई और खिलाड़ी ओपनिंग के लिए आता है, तो वह निडर होकर खेलते हैं, क्योंकि उनके मन में होता है कि एक विकेट गिरने के बाद दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। लेकिन अगर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ही ओपनिंग आने लगे, तो एक भी विकेट गिरने पर टीम इंडिया को करारा झटका लगेगा। रोहित और विराट को टीम इंडिया का दिल और धड़कन कहा जाता है, ऐसे में एक विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाएगी। रोहित का फैसला आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप हो गया है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करती है, या इसी कॉम्बिनेशन के साथ खेलते आती है।