IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने गंवाए 39 रन पर चार विकेट, लंच से पहले हुआ पूरा खेल

Game National

(www.arya-tv.com) चेन्नई में खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मैच के दूसरा दिन आज रविवार को भारतीय टीम 329 रन पर सिमट गई। अपने कल के स्कोर 300/6 से आगे बढ़ते हुए ऋषभ पंत ने करियर का छठा अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की दूसरी पारी भी शुरू हो चुकी है। लंच तक मेहमान टीम महज 39 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। रवि अश्विन 2, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल 1-1 शिकार कर चुके हैं।

डेन लॉरेंस 9 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। इस विकेट के साथ दूसरे दिन लंच की भी घोषणा हुई। 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर: 39/4 बेन स्टोक्स (8) दिए।

इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका अपना पहला टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने दिया है। फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट महज 6 रन बनाकर पटेल का शिकार बने। वह रिवर्स स्विप खेलना चाहते थे, लेकिन गेद पर कंट्रोल नहीं रख सके। बल्ले को ऊपरी किनारा लगा और शॉर्ट फाइन लेग में मौजूद अश्विन ने आसान कैच लपका।

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। भारत अपने कल के स्कोर 300/6 से आज अपना स्कोर आगे बढ़ाना चाहेगा। भारतीय पारी में अबतक 88 ओवर फेंके जा चुके हैं। ऋषभ पंत (33) और अक्षर पटेल (5) अब हिंदुस्तान की उम्मीदों को आगे बढ़ाएंगे।