कोरोना वायरस को लेकर संक्रमितो की लगातार बढ़ रही संख्या

International

(www.arya-tv.com) दुनिया में कोरोना वायरस के मामले प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं। इस वक्त वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 8 करोड़ के पार पहुंच गया है। जॉनसन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने इसकी जानकारी दी है। सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम विज्ञान और इंजीनियरिंग ने बताया कि  दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 80,751,164  पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 1,764,215 है। उधर, अब तक कुल 56,911,211 लोग ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। अमेरिका और भारत में संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ से ज्यादा पहुंच चुके हैं। दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन हुआ है। इसके बाद भारत दूसरे नंबर पर संक्रमित देश है। उधर, ब्राजील तीसरे नंबर पर संक्रमित देश है, लिहाजा मौत के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में मौत आंकड़ा 190,795 तक पहुंच गया है। दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका में कोरोना संक्रमित की संख्या 19,433,847 के पार पहुंच गई है।

एक लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले देश ब्राजील (7,484,285), रूस (3,019,972), फ्रांस (2,616,510), यूके (2,295,228), तुर्की (2,147,7878), इटली (2,047,696), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (जर्मनी) हैं। 1,658,637), कोलंबिया (1,594,497), अर्जेंटीना (1,583,297), मेक्सिको (1,377,217), पोलैंड (1,257,799), ईरान (1,200,465), यूक्रेन (1,02,265), पेरू (1,005,546) और दक्षिण अफ्रीका (1,004,413) हैं।