महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़े संक्रमण से ताजनगरी में खतरा, स्टेशनों पर ​की जा रही लापरवाही

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा के  रेलवे स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। स्टेशन में प्रवेश करने से पहले तो यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है मगर बाहर की ट्रेनों से कैंट स्टेशन पर उतरने वाले यात्री बिना स्क्रीनिंग के ही बाहर निकलते हैं। स्टेशन पर सैनिटाइजेशन भी बंद है। जबकि स्टेशनों पर हर रोज दिल्ली-महाराष्ट्र से आने वाले हजारों यात्री उतरते हैं।

 आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई थी। स्टेशन से प्रवेश के समय मशीन से यात्रियों की स्क्रीनिंग होती है। निकास के स्थान पर कोई मशीन नहीं है। पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य स्थानों से आने वाली ट्रेनों से रोजाना पांच हजार से ज्यादा यात्री स्टेशन पर उतरते हैं। इनकी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जाती।

इधर, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कोई मशीन नहीं है। स्टेशन पर सैनिटाइजेशन भी बंद है। मास्क लगाने पर भी कड़ाई नहीं की जा रही। स्टॉल संचालक और वेंडर भी बिना मास्क ही यात्रियों को सामान बेच रहे हैं।

आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना से बचाव के लिए चेकिंग को सख्त किया जाएगा। बाहर से आने वाले यात्रियों की चेकिंग की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए नियमों की अनदेखी हो रही है। यहां सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं। हाल यह है कि कोविड हेल्प डेस्क खाली पड़ी है। थर्मल स्क्रीनिंग-सैनिटाइजेशन भी बंद है, जबकि अस्पतालों से संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है।