धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड बरेली और संभल स्थित कार्यालयों, फैक्ट्री, और चीनी मिलों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। बरेली के मीरगंज स्थित कंपनी की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
मीरगंज के धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड कंपनी पर आयकर विभाग की टीम तड़के सुबह करीब 5 बजे रेड करने पहुंची। इनकम टैक्स टीम के फैक्ट्री में दबिश देते ही हड़कंप मच गया। अंदर पहुंचते ही अधिकारियों ने अचानक फैक्ट्री के सभी गेट बंद करा दिए। कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। किसी को भी फैक्ट्री के अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। छापेमारी में बरेली और दिल्ली की इनकम टैक्स टीम शामिल बताई जा रही है। रिकॉर्ड, फाइलें और कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच जारी थी। टीम के अधिकारी फैक्ट्री से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल में जुटे थे। सुरक्षा के लिहाज से फैक्ट्री के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा।
संभल में डीएसएम ग्रुप के चीनी मिलों व कार्यालयों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
डीएसएम ग्रुप की चीनी मिलों व कार्यालयों पर इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने छापेमारी कर पड़ताल शुरू की है। संभल जनपद में धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड असमोली और डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में 100 से ज्यादा अधिकारी पड़ताल में जुटे हैं। धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड असमोली में बुधवार को सुबह 5:00 बजे 40 से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे। इनकम टैक्स अधिकारियों के अंदर दाखिल होते ही पुलिस बल मुख्य गेट पर मुस्तैद हो गया और लोगों की अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आवाजाही पर रोक लगा दी गई।सुबह 9:00 बजे मिलकर कर्मचारी ड्यूटी के लिए पहुंचे तो उन्हें भी बाहर ही रोक दिया गया। इसी तरह डीएसएम ग्रुप की डीएसएम शुगर मिल राजपुरा में भी इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने छापेमारी कर जांच पड़ताल शुरू की है।
