आयकर की छापेमारी, मैनपुरी में अखिलेश के करीबी मनोज यादव के यहां कई टीमें तलाश रहीं कोना-कोना,जानें क्या है पूरा मामला

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज होने से पहले आयकर विभाग की टीमें हरकत में आ गई हैं। शनिवार सुबह सुबह लखनऊ और मैनपुरी में एक ही समय पर टीमों ने अलग अलग ठिकानों पर दस्‍तक दी है। लखनऊ में जहां जैनेंद्र यादव के आवास पर टीमें पहुंचीं तो वहीं मैनपुरी में मनोज यादव के निवास पर आयकर विभाग की गाडि़यां पहुंचीं। आयकर टीमों को देख पूरे मैनपुरी में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

बड़ी संख्‍या में पुलिस फोर्स ने भी मनोज यादव के घर के बाहर डेरा जमा रखा है। फिलहाल सर्वे चल रहा है। अभी कोई भी अधिकारी कुछ कहनेे की स्थिति में नहीं है। मनोज यादव को पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है।

निर्माण कंपनी आरसीएल के संचालक मनोज यादव के यहां शनिवार तड़के आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया। पूरी कार्रवाई इतनी गोपनीय ढंग से की गई, किसी को भनक भी नहीं लगी। टीम के लोग मकान के अंदर जांच कर रहे थे।

मैनपुरी में स्टेशन रोड पर ओम नगर निवासी इंजीनियर मनोज यादव निर्माण कंपनी आरसीएल का संचालन करते हैं। इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का है। इस कंपनी द्वारा सड़क, भवन निर्माण, विद्युत लाइनों के निर्माण जैसे कार्य कराए जाते हैं। कुछ समय पहले ही मनोज यादव द्वारा ओमनगर में नए आलीशान भवन का निर्माण कराया गया है। इसी भवन में उनकी कंपनी का मुख्य कार्यालय है। करीब एक वर्ष पूर्व उन्होंने कार्यालय में आग लग जाने से अभिलेख नष्ट हो जाने की सूचना पुलिस को दी थी।

शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक दर्जन से अधिक वाहनाें पर सवार अधिकारी और पुलिस कर्मी उनके घर पहुंचे। मुख्य द्वार पर चौकीदार खड़ा था। उसने रोकने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारी और पुलिस कर्मी अंदर चले गए।

सिर्फ इतना बताया कि वे आयकर विभाग से है। आयकर की टीम ने दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, आगरा और झांसी के अधिकारियों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। टीम द्वारा स्थानीय अधिकारियों और पुलिस से कोई सहयोग नहीं लिया गया है। प्रवेश करने के बाद कोई अधिकारी बाहर नहीं निकला है। उनका एक कर्मचारी बाहर पानी लेने के लिए आया था। जो कोई जानकारी नहीं दे सका।