(www.arya-tv.com) आज कल Youtube का काफी ज्यादा क्रेज है. करोड़ों यूट्यूब चैनल बन गए हैं, जो लोगों को कई तरह की जानकारियों देते हैं. पढ़ाई लिखाई से लेकर मनोरंजन जैसी तमाम वीडियोज यूट्यूब से देखी जा सकती हैं. आजकल महिलाएं भी Youtube का काफी ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में कुल 15 करोड़ इंटरनेट यूजर्स में से करीब 6 करोड़ महिलाएं अब ऑनलाइन हैं और रोजमर्रा की जिदंगी को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट का यूज करती हैं. इन महिलाओं में से करीब 75 फीसदी महिलाएं 15 से 34 साल के आयु वर्ग की हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि लड़कियां Youtube पर क्या सर्च करती है? आइए बताते हैं.
1. लड़कियां Youtube पर शॉर्ट वीडियोज देखना काफी पंसद करती हैं. अब Youtube ने भी ‘Shorts’ शुरू कर दिया है. Youtube Shorts के अलावा लड़कियां अलग से भी यूट्यूब पर इंस्टाग्राम और टिकटॉक वीडियोज सर्च करती हैं.
2. लड़कियां गूगल के साथ-साथ यूट्यूब पर भी डेस्टिनेशन वेडिंग सर्च करती हैं. इसके अलावा प्री-वेडिंग फोटो और वीडियोज को भी लड़कियां यूट्यूब पर देखती हैं. यूट्यूब पर इस तरह के कई चैनल बने हुए हैं, जहां उनको ये वीडियो आसानी से मिल जाती हैं.
3. Youtube Search रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूजिक टॉप ट्रेंड में रहता है. खास तौर पर लड़कियां यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियोज देखना पसंद करती हैं. लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी म्यूजिक सुनते और देखते हैं.