(www.arya-tv.com) बदायूं सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर शुक्रवार को अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज शिवपुर की छात्राओं ने दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। छात्राओं ने हाथों में ‘त्वरित न्याय सुनिश्चित करो’ मेरी बेटी मेरा वैभव स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर सरकार और न्याायलय से न्याय करने को कहा।
निर्भया केस की तरह केवल सालों तारीख न मिलते रहे
छात्रा पायल ने बताया कि ऐसी घटनाओं की वजह से हमारे दिलों में डर बैठ गया है। पुजारी द्वारा महिला संग दुष्कर्म और फिर उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या किसी का भी दिल दहला देगी। निर्भया केस में वर्षों तारीख मिलता रहा। जिसकी वजह से अपराधियों का हौसला बढ़ा।
फांसी की सजा में देर नही होनी चाहिए
छात्रा प्रियंका ने बताया कि इंसाफ मिलने में देरी पीड़िता के परिवार को तोड़ देगी। इसको ध्यान में रखते हुए कोर्ट को कार्रवाई में देरी नही करनी चाहिए। सरकार को भी इसमें आगे पानी भागीदारी तय करनी होगी। घटना में हैवानियत की सारी हदें पार बदमाशों ने पार कर दिया।
