कानपुर (www.arya-tv.com) नर्वल कानूनगो के वायरल ऑडियो मामले में विलेन एक भाजपा नेता की फाइल बनी, जो भूपरिवर्तन के लिए पहुंची थी, लेकिन ‘मैडम’ ने उसे अटका दिया था। इसका जिक्र वायरल ऑडियो में ही है। कानूनगो से बात करने वाला व्यापारी नेता ऑडियो में कई बार ‘मैडम’ और भाजपा नेता जिक्र कर रहा है।
वायरल ऑडियो में व्यापारी नेता भाजपा नेता का नाम लेकर कहता है कि उनका काम भी नहीं हुआ। इस पर कानूनगो कहता है कि क्या डीएम के सामने पेश करा दोगे, हमें ही फंसा दोगे? तो व्यापारी नेता कहता है कि आपको सिर्फ ये कहना है कि आपके बताने के बावजूद मैडम ने पैसे मांगे थे। इसके बाद कानूनगो किसी गुरु से बात करने की बात कहता है तो व्यापारी नेता कहता है कि उनसे बात हो गई है। गुरुने कहा है साम, दाम, दंड, भेद से काम बनना चाहिए।
मैडम पर साधा गया था निशाना
घूस मांगने में आरोपित नर्वल तहसील के कानूनगो से बातचीत के दौरान व्यापारी नेता के निशाने पर ‘मैडम’ थीं। नर्वल तहसील के कानूनगो शिवकिशोर तिवारी का जो दूसरा ऑडियो वायरल हुआ था उसमें व्यापारी नेता भाजपा नेता का नाम लेते हुए कह रहा है कि वे मैडम से बहुत नाराज हैं। उन्होंने मैडम को डांटा भी है। जब कानूनगो कहता है कि हमें फंसा दोगे तो व्यापारी नेता कहता है कि नहीं, आपको कुछ नहीं होगा।