(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी आज रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए DGP के चयन की प्रक्रिया अब फाइनल स्तर तक पहुंच गई है। आज इसका ऐलान भी हो जाएगा। इससे पहले मंगलवार को UPSC ने तीन सीनियर IPS अफसरों को इसके लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें DG EOW आरपी सिंह, ADG BSF मुकुल गोयल और नासिर कमाल का नाम शामिल है। वरिष्ठता के अनुसार नासिर कमाल बाकी दोनों लोगों के मुकाबले सबसे सीनियर हैं और मौजूदा समय वह केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर हैं। हालांकि इनका कार्यकाल कम है। ऐसे में इन्हें DGP की रेस से बाहर बताया जा रहा है।
सीएम योगी से दो अफसरों से मुलाकात की
नासिर कमाल के बाद डीजी EOW आरपी सिंह और ADG BSF मुकुल गोयल का नाम UPSC की लिस्ट में है। इन दोनों अफसरों ने मंगलवार को बारी-बारी से सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी कर ली है।बताया जाता है कि इन्हीं दोनों अफसरों में से किसी एक को यूपी पुलिस की कमान सौंपी जा सकती है।
2022 विधानसभा चुनाव DGP के लिए होगा लक्ष्य
जानकारों के मुताबिक DGP की कुर्सी उसे ही मिलेगी जो 2022 विधानसभा चुनाव के लिए फिट बैठ सकता है। 1986 बैच के नासिर कमाल लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। यूपी की राजनीति से उन्हें बहुत वाकिफ नहीं माना जा रहा है। जुलाई 2022 में ही इनका रिटायरमेंट भी है। वरिष्ठता के लिहाज से 1987 बैच के IPS अफसर मुकुल गोयल दूसरे नंबर पर हैं। वह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में ADG BSF के पद पर तैनात हैं। इनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है।
गोयल लंबे समय तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में SP रह चुके हैं। सपा सरकार में वो ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे। इन्हें प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से वोटरों के रूझान तक कि बेहतर समझ है। इसलिए DGP के लिए इनका नाम करीब फाइनल माना जा रहा है।
लेकिन केंद्रीय पोस्टिंग में अभी इनके सामने DG BSF बनने का बड़ा मौका है। वरिष्ठता सूची में तीसरा नाम 1987 बैच के IPS अफसर आरपी सिंह का है। वर्तमान में वो DG EOW (आर्थिक अपराध शाखा) और SIT के पद पर तैनात हैं। फरवरी 2023 में इनका रिटायरमेंट है। जल निगम, खाद्यान और बाइक बोट जैसे बड़े घोटालों की जांच में कड़ी कार्रवाइयों ने सरकार की नजर में इनकी बेहतर छवि बनाई है।
इसकी वजह से DGP की कुर्सी इन्हें मिलने की भी संभावना प्रबल बताई जा रही है। फिलहाल माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से किसी और अधिकारी को नही भेजा गया तो मुकुल गोयल या आरपी सिंह में से किसी एक को DGP बनाया जाएगा।प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रोन्नत हुए सात IPS अधिकारी भी आज रिटायर हो रहे हैं। इनमें IG इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, IG पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, निलंबित चल रहे DIG दिनेश चंद्र दुबे, DIG PTC सीतापुर दिलीप कुमार, DIG यूपी पावर कार्पोरेशन साधना गोस्वामी, SP विजिलेंस वीरेंद्र कुमार मिश्र और SP यूपी-112 माधव प्रसाद वर्मा शामिल हैं। PPS संवर्ग के 12 अफसर भी 30 जून को ही रिटायर हो रहे हैं।
