महापौर के सानिध्य में संपन्न हुआ “उन्नयन उत्सव ” कार्यक्रम:डॉक्टर सशक्त सिंह हुए सम्मानित

# ## Lucknow

(www.arya-tv.c0m) मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा सरस्वती शिक्षा मंदिर परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में डॉक्टर सशक्त सिंह समेत 10 बुद्धिजीवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता लखनऊ नगर की महापौर संयुक्ता भाटिया ने की कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि सम्मानित किए गए इसी श्रंखला में आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया

मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा विगत 1 वर्ष से नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से लोक जागृति कार्य शालाओं के माध्यम से नारी शक्ति के साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा संस्था से जुड़े सभी गणमान्य सदस्यों का विगत कार्यों के लिए आभार व्यक्त करने के लिए उन्नयन उत्सव का आयोजन राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड के पास सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया।

संस्था द्वारा करोना काल में मृत आत्माओं की शांति के लिए ऑनलाइन भागवत कथा का 21 दिवसीय आयोजन, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पंडित रामलाल त्रिपाठी जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। करोना काल के चुनौतीपूर्ण समय में बच्चों को मनोरंजन के माध्यम से सनातन धर्म से जोड़ने का दुरूह कार्य संस्था के द्वारा रामचरितमानस प्रश्नोत्तरी द्वारा कथावाचक बिपिन बिहारी जी महाराज के व्याख्यान व डॉ. शालिनी मिश्रा ,व साधना मिश्रा विंध्य जी के द्वारा संपन्न किया गया,

नवीन परिवेश नवीन पहल के अंतर्गत बच्चों को अभिरुचियो के लिए प्रोत्साहित करते हुए नृत्य, संगीत ,पेंटिंग, संगीत, आदि की कार्यशालाओ का आयोजन श्लोक लेखन व श्लोक वाचन का कार्यक्रम, साहित्य के उत्थान के लिए दैनिक सृजन की कार्यशालाओं का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण अभियान के द्वारा प्रकृति संरक्षण का सुंदर संदेश अपने अद्वितीय कार्यों के द्वारा संस्था ने सामाजिक उत्थान में किए हैं।

लखनऊ की महापौर आदरणीया संयुक्ता भाटिया जी ने संस्था के कार्यों से प्रोत्साहित होते हुए संस्था की संस्थापिका साधना मिश्रा विंध्य जी को हार्दिक साधुवाद देते हुए कहा
” एक बेटी दो कुल नहीं पूरी सृष्टि की संरचना ही बदल सकती है!” बस आवश्यकता है दृढ़ विश्वास और दृढ़ संकल्प की।

कार्यक्रम में प्रतिमा पांडे जी के नेतृत्व में नृत्य, रेखा मिश्रा जी के नेतृत्व में लोकगीत , व पेंटिंग की श्रंखला के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आदरणीय संजय चौधरी जी , यूनानी चिकित्सक श्रीमती मनोज मिश्रा जी, तथा ख्याति प्राप्त दंत चिकित्सक आदरणीया पल्लवी चौबे जी की उपस्थिति और उत्साहवर्धक उद्बोधन के साथ “उन्नयन उत्सव” कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय हरि प्रकाश हरि जी द्वारा, नवीन पांडे जी के संरक्षण में संपन्न हुआ कार्यक्रम की संयोजिका साधना मिश्रा विंध्य जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा “गुण अपने कुछ दान कीजिए, जग में ऊंची शान कीजिए। निभा सके जो साथ तुम्हारा, मन इतना बलवान कीजिए”। किसी भी कार्य की सफलता का श्रेय संस्था से जुड़े सभी सदस्यों के अभूतपूर्व प्रयास से संभव होता है आप सभी के सहयोग के लिए आप सभी का हार्दिक आभार आप सभी अपना साथ और विश्वास संस्था के प्रति सदा ही बना कर रखें।