(www.arya-tv.com) गोरखपुर में सोमवार को एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की के बॉयफ्रेंड ने रविवार रात उसे मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया।
दोनों लड़की को घर से थोड़ी दूर एक तालाब के किनारे ले गए। वहां बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। लड़की जब बेहोश हो गई, तो वहीं छोड़कर भाग गए। घटना चिलुआताल इलाके की है।
बॉयफ्रेंड ने आधी रात को फोन कर मिलने के लिए बुलाया
पुलिस के मुताबिक, यहां 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की बेल्दारी टोला के रहने वाले सागर नाम के युवक से दोस्ती थी। सागर रविवार रात करीब एक बजे छात्रा के घर के बाहर पहुंचा। उसने फोन करके उसे घर से बाहर आने को कहा। इसके बाद छात्रा रात में ही बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए आई।
दोस्त संग मिलकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, लड़की के घर के बाहर सागर पहले से अपने एक दोस्त आशीष चौहान के साथ खड़ा था। लड़की के बाहर आते ही दोनों ने जबरन उसे अपने साथ गाड़ी पर बैठा लिया और उसका मुंह दबा दिया। उसके बाद जबरदस्ती उसे गांव से कुछ दूर एक तालाब के पास ले गए। वहां ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। छात्रा ने जब विरोध किया, तो दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की।
इस बीच छात्रा की हालत गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों युवक उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। सोमवार सुबह होश आने पर युवती अपने घर पहुंची और परिवार के लोगों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर चिलुआताल थाने पहुंचे। उन्होंने बेल्दारी टोला के रहने वाले दो युवकों सागर और आशीष चौहान के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट और धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया।
पुलिस बोली- आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी के अनुसार, 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा की तरफ से दो युवकों के खिलाफ रेप की शिकायत मिली है। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।